CHA प्रतिनिधि मंडल के साथ सांसद किरोड़ी पहुंचे सचिवालय, महापुरा के खेतों में मौजूद कोविड स्वास्थ्य सहायक: पिछले 150 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे कोविड स्वास्थ्य सहायक ने आज जयपुर में अजमेर रोड स्थित महापुरा में डाला पड़ाव, CHA कर्मियों को मिला राज्यसभा सांसद एवं बीजेपी नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा का साथ, सांसद किरोड़ी के साथ CHA कर्मियों का था सीएम आवास के घेराव का कार्यक्रम लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही रोका, इसके बाद सचिवालय की तरफ से CHA कर्मियों को भेजा गया वार्ता का न्योता जिसे स्वीकार कर सांसद किरोड़ी 11 सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता के लिए पहुंचे सचिवालय, सचिव डॉ.पृथ्वी से होगी प्रतिनिधि मंडल की बातचीत, सचिवालय में पुलिस जाब्ता है तैनात, इससे पहले CHA कर्मियों ने अजमेर रोड पर लगा दिया था जाम, हालांकि कुछ देर बाद ही खुद किरोड़ी मीणा ने आंदोलनकारियों से समझाइश करके खुलवाया था जाम