‘सेना के शौर्य के पीछे मोदी जी ने बना ली सरकार, कहां है उनका संकल्प पत्र, क्यों नहीं देते हिसाब’- डोटासरा: पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया की जयंती आज, पीसीसी में हुई श्रद्धांजलि सभा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अर्पित किए श्रद्धासुमन, मीडिया से बातचीत में बोले डोटासरा- मैनिफेस्टो कमेटी बैठक लेंगे ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस सरकार के ढाईसाल में हुए कामकाज की होगी समीक्षा, ‘जन घोषणा पत्र’ के वादों की होगी समीक्षा, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को बनाया है सरकारी दस्तावेज, बाकि बचे हुए वादों पर ताम्रध्वज जो सुझाव देंगे उन पर होगा अमल, हमारी सरकार ने अपने किए हुए वादे पूरे किए’, बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले डोटासरा- कहां है बीजेपी का संकल्प पत्र, मोदी जी ने 7 साल में दिया का हिसाब, उनके वादों का क्या हुआ, सेना के शौर्य के पीछे बना ली सरकार, गहलोत सरकार ने कोरोना काल के बावजूद बजट घोषणाएं और जन घोषणा पत्र के वादे किए हैं पूरे’

'सेना के शौर्य के पीछे मोदी जी ने बना ली सरकार(FILE PHOTO)
'सेना के शौर्य के पीछे मोदी जी ने बना ली सरकार(FILE PHOTO)
Google search engine