‘रायशुमारी’ के बाद अब अपने ‘वादों’ की समीक्षा, कांग्रेस घोषणा समिति के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू पहुंचे जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच घमासान के बीच कांग्रेस आलाकमान का राजस्थान पर फोकस, छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री और कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू पहुंचे जयपुर, मीडिया से बातचीत में बोले- ‘मेरी जिम्मेदारी है कि घोषणा पत्र के वादों पर कितने काम हुए हैं इसकी जानकारी लूं, मंत्रिमंडल विस्तार का काम नहीं है मेरा, वो प्रभारी महासचिव देख रहे हैं’, कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन को लेकर होगी अहम बैठक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और ताम्रध्वज साहू लेंगे बैठक, गहलोत सरकार ने कांग्रेस के जन घोषणा पत्र को बनाया है सरकारी दस्तावेज, ढाई साल में अब तक कितने वादे किए गए पूरे और कितने हैं बाकि इसका हिसाब लेंगे ताम्रध्वज साहू, सूत्रों की माने को कांग्रेस आलाकमान जानना चाहता है कि जन घोषणा पत्र के कितने वादे हो चुके हैं पूरे, मतलब गहलोत सरकार कैसा कर रही है काम, हर छह महीने में होती है ये बैठक, लेकिन रायशुमारी के तुरंत बाद होने के चलते है सभी की नजरें है इस मीटिंग पर, ताम्रध्वज मीटिंग के बाद दिल्ली जाकर आलाकमान को देंगे रिपोर्ट
RELATED ARTICLES