Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़'रायशुमारी' के बाद अब अपने 'वादों' की समीक्षा, कांग्रेस घोषणा समिति के...

‘रायशुमारी’ के बाद अब अपने ‘वादों’ की समीक्षा, कांग्रेस घोषणा समिति के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू पहुंचे जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच घमासान के बीच कांग्रेस आलाकमान का राजस्थान पर फोकस, छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री और कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू पहुंचे जयपुर, मीडिया से बातचीत में बोले- ‘मेरी जिम्मेदारी है कि घोषणा पत्र के वादों पर कितने काम हुए हैं इसकी जानकारी लूं, मंत्रिमंडल विस्तार का काम नहीं है मेरा, वो प्रभारी महासचिव देख रहे हैं’, कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन को लेकर होगी अहम बैठक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और ताम्रध्वज साहू लेंगे बैठक, गहलोत सरकार ने कांग्रेस के जन घोषणा पत्र को बनाया है सरकारी दस्तावेज, ढाई साल में अब तक कितने वादे किए गए पूरे और कितने हैं बाकि इसका हिसाब लेंगे ताम्रध्वज साहू, सूत्रों की माने को कांग्रेस आलाकमान जानना चाहता है कि जन घोषणा पत्र के कितने वादे हो चुके हैं पूरे, मतलब गहलोत सरकार कैसा कर रही है काम, हर छह महीने में होती है ये बैठक, लेकिन रायशुमारी के तुरंत बाद होने के चलते है सभी की नजरें है इस मीटिंग पर, ताम्रध्वज मीटिंग के बाद दिल्ली जाकर आलाकमान को देंगे रिपोर्ट

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
‘सेना के शौर्य के पीछे मोदी जी ने बना ली सरकार, कहां है उनका संकल्प पत्र, क्यों नहीं देते हिसाब’- डोटासरा: पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया की जयंती आज, पीसीसी में हुई श्रद्धांजलि सभा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अर्पित किए श्रद्धासुमन, मीडिया से बातचीत में बोले डोटासरा- मैनिफेस्टो कमेटी बैठक लेंगे ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस सरकार के ढाईसाल में हुए कामकाज की होगी समीक्षा, ‘जन घोषणा पत्र’ के वादों की होगी समीक्षा, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को बनाया है सरकारी दस्तावेज, बाकि बचे हुए वादों पर ताम्रध्वज जो सुझाव देंगे उन पर होगा अमल, हमारी सरकार ने अपने किए हुए वादे पूरे किए’, बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले डोटासरा- कहां है बीजेपी का संकल्प पत्र, मोदी जी ने 7 साल में दिया का हिसाब, उनके वादों का क्या हुआ, सेना के शौर्य के पीछे बना ली सरकार, गहलोत सरकार ने कोरोना काल के बावजूद बजट घोषणाएं और जन घोषणा पत्र के वादे किए हैं पूरे’
Next article
5 अगस्त से पहले हो सकती हैं ‘चौंकाने’ वाली घोषणाएं, माकन ने आलाकमान को सौंपी ‘रायशुमारी’ से जुड़ी रिपोर्ट: राजस्थान में मंत्रिमंडल पुनर्गठन और जिलाध्यक्ष नियुक्ति को लेकर बड़ी खबर, सूत्रों ने किया दावा- प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने देर रात आलाकमान को सौंपी रिपोर्ट, अब जल्द हो सकती हैं चौंकाने वाली घोषणाएं, गहलोत और पायलट कैंप की नजरें हैं आलाकमान पर, दरअसल 5 अगस्त को सोनिया गांधी जा रही हैं अमेरिका, सोनिया गांधी का 21 अगस्त को भारत लौटने का कार्यक्रम, प्रियंका गांधी भी हैं विदेश दौरे पर, विदेश जाने से पहले राजस्थान का पूरा मसला सुलझाना चाहती हैं सोनिया गांधी, इसको देखते हुए जल्द ही हो सकती है मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर घोषणा, साथ ही सामने आ सकती है जिलाध्यक्षों की सूची भी
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img