JDU को आज मिल सकता है नया अध्यक्ष, दिल्ली में अहम बैठक में मौजूद रहेंगे नीतीश, ललन सिंह-उपेन्द्र कुशवाहा हैं प्रबह दावेदार: दिल्ली में आज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, शाम चार बजे जंतर-मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में होगी बैठक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे मौजूद, पार्टी के शीर्ष 75 नेता भी रहेंगे मौजूद, आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद माना जा रहा है कि आज जदयू को मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, एक व्यक्ति, एक पद की नीति पर चलने वाली पार्टी ने आज इसलिए ही बुलाई है बैठक, जदयू के नए अध्यक्ष पद के लिए ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा हैं प्रबल दावेदार