चुनावी घोषणा पत्र के वादों को कितना किया गया पूरा, ताम्रध्वज साहू करेंगे गहलोत सरकार के कामों की समीक्षा: गहलोत मंत्रिमंडल ‘पुनर्गठन’ से पहले चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों पर हुए कामों की होगी समीक्षा, मुख्यमंत्री आवास पर आज चलेगा मैराथन समीक्षा बैठकों का दौर, आलाकमान के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री और राजस्थान कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू आज आएंगे जयपुर, आज दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ से जयपुर पहुंचेंगे ताम्रध्वज साहू, फिर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक सीएम आवास पर होने वाली मैराथन बैठकों में करेंगे समीक्षा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और सभी मंत्री बैठकों में रहेंगे मौजूद, सभी मंत्री अपने-अपने विभाग में किए गए कार्यों का देंगे प्रेजेंटेशन, चुनावी घोषणा पत्र की समीक्षा करने के बाद शाम 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे ताम्रध्वज साहू

ta5x 3655554 835x547 m
ta5x 3655554 835x547 m
Google search engine