अहंकार,असंवेदनशीलता, हठधर्मिता को छोड़ते हुए काले कानूनों को वापस ले मोदी सरकार- सीएम गहलोत: कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन को लेकर बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- यह अत्यंत चिंतनीय है कि हमारे किसान सर्दी के समय सड़कों पर बिता रहे हैं रातें, और सरकार द्वारा उनकी वाजिब मांगों की लगातार की जा रही है उपेक्षा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सीधे हस्तक्षेप करते हुए किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से करनी चाहिए बात, देशभर से बड़ी संख्या में दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल हो रहे महिलाओं एवं बच्चों को हो रही है अत्यधिक परेशानी, जो स्वयं भी हैं किसान आंदोलन का हिस्सा, सरकार को किसानों के हितों के मुद्दों पर ध्यान देने में नहीं करनी चाहिए और देरी, एनडीए सरकार को अपने अहंकार, असंवेदनशीलता, हठधर्मिता को छोड़ते हुए काले कानूनों को लेना चाहिए वापस, मंडी सिस्टम को सुनिश्चित करने, एमएसपी के कायम रखे जाने तथा बड़े कॉर्पोरेट्स से किसानों एवं खेत-खलिहान को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी खड़ी है किसानों के साथ
RELATED ARTICLES