कोरोना से पूरी तरह जंग जीतकर जयपुर लौटे सचिन पायलट: हाल ही में 12 नवम्बर को आई थी पायलट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, खुद सचिन पायलट ने ट्वीट कर दी थी जानकारी, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पायलट ने खुद को कर रखा था होम आइसोलेट, लगभग 15 दिनों तक जयपुर आवास पर रहने के बाद दिल्ली चले गए थे सचिन पायलट, आइसोलेशन में होने के बाद भी पायलट रहे फुल एक्टिव, सोशल मीडिया पर रहे सचिन पायलट फुल एक्टिव, पायलट के जयपुर लौटने के बाद समर्थकों में छाई खुशी की लहर
RELATED ARTICLES