Politalks.News/UP/Farmer Protest. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में जहां देशभर के किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर प्रदेश और देश में अराजकता फैलाने के गम्भीर आरोप लगाए हैं. सीएम योगी ने कहा कि देश के कुछ राजनीतिक दलों द्वारा वातावरण खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, खासतौर पर APMC एक्ट पर राजनीतिक दलों का वर्तमान रवैया उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है. सीएम योगी ने कहा कि भोले-भाले किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अराजकता फैलाई जा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपीए एक में 2010-11 के दौरान शरद पवार ने बतौर कृषि मंत्री APMC में संशोधन की वकालत की थी. आज विरोध करने वाले सभी दल उस वक्त साथ थे. शरद पवार ने सभी राज्यों को पत्र लिखे थे. मुझे आश्चर्य है कि कृषि मंत्री प्रस्ताव ला रहे हों और तब पीएम, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी (जो उस समय कांग्रेस महासचिव थे) को इसके बारे में मालूम न हो. सीएम योगी ने कहा कि आज एनसीपी और दूसरे दल कृषि बिलों का विरोध कर रहे हैं, इससे उनका दोहरा चरित्र उजागर हुआ है.
मंडी प्रथा को खत्म करने की वकालत खुद कांग्रेस ने की थी अपने घोषणा पत्र में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम कांग्रेस के घोषणापत्र को देखें तो मंडी प्रथा को खत्म करने की वकालत की गई है. आज बीजेपी ने वही काम किया है तो लोग अराजकता पैदा कर किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि सबसे आश्चर्य की बात यह कि आम आदमी पार्टी जो दिल्ली में इसे लागू कर चुकी, वो आज धरने पर उतर आई है. इन सभी दलों को जनता से माफी मांगनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: ‘किसानों की अग्नि परीक्षा न लें प्रधानमंत्री जी, कहीं ये मामला आपको भारी न पड़ जाए’- बेनीवाल
छह वर्षों में किसानों की भलाई के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए मोदी सरकार ने
सीएम योगी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले छह वर्षों में किसानों की भलाई के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं और अब जब केंद्र की मोदी सरकार किसानों की भलाई के लिए कृषि कानून लागू कर रही है तो वो भोले-भाले किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई जा रही है. कांग्रेस और उसके सहयोगी दल किसानों को अपना हथियार बनाते रहे हैं. यूपीए शासन के दौरान सभी पार्टियों ने एपीएमसी एक्ट को लागू करने का समर्थन किया था पर अब वो इसका विरोध कर रहे हैं.
कन्नौज जाने से पहले लखनऊ में ही गिरफ्तार कर लिए गए अखिलेश यादव
आपको बता दें, उत्तरप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन किसानों को दिया है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी किसान यात्रा में शामिल होने के लिए कन्नौज जाने वाले थे लेकिन उन्हें लखनऊ में ही गिरफ्तार कर लिया गया है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों बिल किसानों को बर्बाद कर देंगे. सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात की थी पर अब उनकी जमीन छीन रही है.