Politalks.News/Rajasthan/Hanuman Beniwal. नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में विरोध कर रहे लाखों किसानों के आंदोलन और कल होने वाले ‘भारत बंद’ को पहले ही समर्थन दे चुके रालोपा मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली कूच का एलान कर दिया है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि 12 दिसम्बर को हम सब कोटपूतली में मिलेंगे और देश के अन्नदाता के समर्थन में दिल्ली कूच करेंगे. बेनीवाल ने कहा कि रालोपा किसानों के साथ खड़ी है.
प्रधानमंत्री जी कहीं आपको ये मामला भारी नहीं पड़ जाए
राजस्थान में एनडीए के सहयोगी दल रालोपा (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के मुखिया नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अन्नदाता सड़कों पर है और लंबे समय से आंदोलन कर रहा है. सांसद बेनीवाल ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि किसानों की कोई अग्नि परीक्षा नहीं लें प्रधानमंत्री जी, कहीं आपको ये मामला भारी नहीं पड़े. बेनीवाल ने कहा किसानों ने ही आपको देश के सबसे बड़े पद पर बैठाया है. इसलिए आरएलपी आपसे मांग करती है कि तीनों कृषि कानून तुरन्त वापस लें.
12 दिसम्बर को करेंगे दिल्ली कूच
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में मैंने अमित शाह को पत्र लिखकर मांग रखी है, जिसमें कहा कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी तो मैं एनडीए छोड़ दूंगा. बेनीवाल ने आगे कहा कि मैं 8 तारीख को भारत बंद का समर्थन करता हूं, शांतिपूर्ण भारत बंद किया जाएगा. किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा. सांसद हनुमान बेनीवाल ने एलान करते हुए कहा कि 12 तारीख को मैं खुद कोटपूतली में उपस्थित रहूंगा. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंचेंगे, जिसके बाद हम दिल्ली कूच करेंगे. बेनीवाल ने कहा हम सभी भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने किया राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश का खुलासा, अमित शाह पर लगाए ये आरोप
रालोपा ने किया भारत बंद को समर्थन
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पहले ही भारत बंद को भी समर्थन का ऐलान किया है. सांसद बेनीवाल ने कहा है कि रालोपा देश के किसानों के समर्थन में है और हर कदम पर किसानों के साथ ही खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी. किसान देश की आत्मा है, हमें किसानों के पक्ष की प्रत्येक बात पर राजनैतिक विचारधारा से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है, क्योंकि अन्नदाता की आर्थिक मजबूती ही देश को विकसित बनाने में कारगर साबित होगी.
जल्द लेंगे गठबंधन के भविष्य पर फैसला
बता दें, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी देश में सत्ताधारी एनडीए का सहयोगी दल है. लिहाजा कृषि कानूनों पर रालोपा का विरोध चर्चा में है. इस बीच सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर केंद्र के नए कृषि कानूनों को जल्द से जल्द वापस लेने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर एनडीए गठबंधन छोड़ने का भी मन बनाया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी की ओर से जल्द आपात बैठक बुलाई जायेगी जिसमें गठबंधन के भविष्य पर फैसला होगा.