सदन में बहस के लिए मोदी सरकार को है ट्यूशन की ज़रूरत- राहुल के निशाने पर भड़की भाजपा बोली…: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर साधा केंद्र सरकार पर निशाना, राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन, कृषि कानून और बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष चाहता है सदन में चर्चा, इसे लेकर राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- ‘लोकतंत्र में बहस व असहमति का महत्व- इस विषय में मोदी सरकार को है ट्यूशन की ज़रूरत’, राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी नेता ने किया पलटवार, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा- ‘राहुल गांधी को झांकना चाहिए अपने अंदर ताकि उन्हें पता चल सके कि उनके अंदर हैं क्या-क्या कमियां, आपको लेना चाहिए ट्यूशन, उससे होगा आपका, आपके परिवार का और कांग्रेस का भी भला’

सदन में बहस के लिए मोदी सरकार को है ट्यूशन की ज़रूरत- राहुल
सदन में बहस के लिए मोदी सरकार को है ट्यूशन की ज़रूरत- राहुल
Google search engine