मोदी के वाराणसी दौरे पर अखिलेश ने साधा निशाना, PM के मजदूरों संग खाना खाने पर दिया बड़ा बयान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा, पीएम मोदी ने सोमवार को देश को दी ‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ की सौगात, इस दौरान पीएम मोदी ने खाया था मजदूरों के साथ खाना, अब इसे लेकर शुरू हो चुकी है सियासी बयानबाजी, पीएम के मजदूरों संग खाना खाने पर अखिलेश ने साधा निशाना, मंगलवार को जौनपुर से विजय यात्रा शुरू करने से पहले मीडिया से बोले अखिलेश- ‘PM ने मज़दूरों के साथ बैठकर खाना खाया तो सपा ने भी कई बार मज़दूरों के साथ खाया है खाना, लेकिन सवाल सबसे बड़ा ये है कि मज़दूरों को हमेशा पौष्टिक आहार मिलता रहे, सबसे पहले ये डबल इंजन की सरकार दे ये जवाब कि, सपा ने जो मज़दूरों के पौष्टिक आहार के लिए योजना शुरू की थी उस योजना को क्यों कर दिया गया बंद, अब समाजवादी पार्टी की है कोशिश क्षेत्रीय दलों के साथ उ.प्र. में लाया जायेगा बदलाव, बाबा जी का 5 साल का कार्यकाल हो चुका है पूरा, भाजपा को घोषणा पत्र देखना चाहिए कि उन्होंने सारे वादे पूरे किए या नहीं, भाजपा सरकार में हुआ है खेती और किसानी को बर्बाद करने का काम’