‘अपनी गलती नहीं मानती मोदी सरकार, केवल आती है नेहरू की याद’- पूर्व PM मनमोहन सिंह का हमला: विधानसभा चुनाव से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पंजाबवासियों के नाम जारी किया एक वीडियो संदेश, मनमोहन सिंह ने पंजाब के लोगों से सहयोग मांगते हुए कहा- ‘बीजेपी कर रही है प्रदेश में बंटवारे की राजनीति, बीजेपी ने साढ़े 7 साल किए गए गलत कामों के लिए कभी नहीं मांगी माफी, प्रधानमंत्री के पद की होती है गरिमा, मैं भी 10 साल रहा हूं पीएम, लेकिन कभी मैंने इस पद की कम नहीं होने दी मर्यादा, इतिहास और देश पर दोष लगाकर आपके गुनाह नहीं हो सकते कम, मैंने प्रधानमंत्री रहते हुए कम बोलने को दिया महत्व, सच पर परदा डालने की कोशिश कभी नहीं की, साढ़े सात साल सरकार चलाने के बाद आज की हुकूमत अपनी ग़लतियों में सुधार करने के बजाय, लोगों के समस्याओं के लिए पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू को ठहरा रहे हैं ज़िम्मेदार किसान आंदोलन के दौरान भी पंजाब और पंजाबियत को बदनाम करने की हुई कोशिश, जिस पंजाब की क़ुर्बानी को पूरी दुनिया करती है सलाम, उनका किया गया अपमान, मोदी सरकार को आर्थिक नीति की नहीं है कोई समझ, बीजेपी सब कुछ दिखा रही है अच्छा, लेकिन सच है कुछ और ही, बड़ी-बड़ी बातें करने से नहीं बल्कि विकास होता है योजनाओं को पूरा करने से’, मनमोहन सिंह ने पंजाब के लोगों से की अपील- ‘पंजाब की जनता कांग्रेस को दे वोट, ताकि प्रदेश को बनाया जा सके खुशहाल’