कोई धक्का मारकर निकालेगा तो दूसरी बात…40 साल दिए पार्टी को, किरायेदार नहीं हिस्सेदार हूं- तिवारी: पंजाब के सीनियर नेता और सांसद मनीष तिवारी ने कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को किया खारिज, कांग्रेस पार्टी छोड़ने के सवाल पर तिवारी ने कहा- ‘हम कांग्रेस पार्टी में किराएदार थोड़ी हैं, हम हैं हिस्सेदार, मैंने यह बात पहले भी कही है कई बार, अगर कोई धक्का देकर निकालेगा तो दूसरी है बात, जहां तक हमारा है सवाल, हमने जिंदगी के 40 साल दिए हैं इस पार्टी को, हमारे परिवार ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए बहाया है खून, हम एक विचारात्मक सोच में रखते हैं विश्वास, ऐसे में अगर को धकेल के निकालना चाहे तो है दूसरी बात’ कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाने जाने के बाद से मुखर हैं तिवारी, पार्टी लाइन से हटकर दे रहे हैं बयान, पंजाब में उन्हें नहीं बनाया गया था स्टार प्रचारक, ऐसे में तिवारी का यह बयान माना जा रहा है उनकी सफाई!