सीएम से पूछताछ नहीं करेगी SOG, वो तो छोटी मछलियों को फंसाने-मगरमच्छों को बचाने में जुटी- पूनियां: REET पेपर लीक मामले को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का बड़ा बयान- ‘कांग्रेस सरकार ने बीजेपी के आंदोलन से घबराकर ही REET लेवल-2 परीक्षा को किया रद्द, छोटी मछलियों को फंसाने और मगरमच्छों को बचाने के लिए की गई एसओजी की जांच, लेकिन देखना है कि बकरे की मां कब तक मनाती है खैर, सरकार की बेरोजगार युवाओं को नौकरियां देने की होती नीयत, तो पिछली बीजेपी सरकार के समय निकाली गई भर्तियों को करवाती टाइम पर, लेकिन नहीं किया गया ऐसा, 15 बार अलग-अलग कैटेगरी की परीक्षाएं हुई हैं कैंसल, क्या सरकार के पास है उसका जवाब? अगर सरकार निष्पक्ष जांच करवाती तो सीबीआई से डरने की नहीं थी जरूरत, अब लिया जा रहा है एसओजी का सहारा, लेकिन एसओजी की है मर्यादा, एसओजी मुख्यमंत्री से नहीं करेगी पूछताछ, एसओजी वह एजेंसी है, जिसने राजद्रोह के मुकदमे दर्ज कर दिए और बाद में मुकदमे लेने पड़े वापस, एसओजी सरकार के इशारे पर करती है काम’

'कांग्रेस सरकार ने बीजेपी के आंदोलन से घबराकर ही REET लेवल-2 परीक्षा को किया रद्द'
'कांग्रेस सरकार ने बीजेपी के आंदोलन से घबराकर ही REET लेवल-2 परीक्षा को किया रद्द'
Google search engine