मेरे परिवार ने दी देश के लिए कुर्बानी, बीजेपी के नेता-कार्यकर्त्ता लोग नहीं जानते क्या होती है शहादत- प्रियंका: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तेज हुआ घमासान, दो चरणों के मतदान के बाद सियासी दलों के बीच जुबानी जंग हुई तेज, बुधवार को कानपूर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘मेरे परिवार के सदस्यों ने इस देश के लिए की अपनी जान कुर्बान, हमने कभी नहीं किया इसका जिक्र लेकिन आज हमें यह कहना पड़ रहा है, उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपनी जान दी लेकिन उन्हें रोजाना कहा जाता है बुरा-भला क्योंकि बीजेपी नहीं जानती की शहादत क्या होती है, वे तो बस करते हैं खोखले दावे, उनके लिए सब कुछ चुनाव से शुरू होता है और चुनाव में ही खत्म हो जाता है, वह सिर्फ चुनाव के दौरान ही उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा में घूमते हैं, लेकिन जब चुनाव नहीं होता है तो वह अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान समेत सभी दूसरे देशों में घूमते हैं’
RELATED ARTICLES