मुगल गार्डन का बदला नाम
मुगल गार्डन का बदला नाम

केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का बदला नाम, अब इसे जाना जाएगा अमृत गार्डन के नाम से, आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर किया अमृत उद्यान, जानकारी के मुताबिक हर साल की तरह इस बार भी ‘अमृत उद्यान 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा, यह 26 मार्च तक खुला रहेगा, बता दे अमृत उद्यान बन चुके मुगल गार्डन में गुलाब के फूल की ऐसी कोई किस्‍म नहीं जो यहां मौजूद न हो, ट्यूलिप की 12 किस्‍में भी इस गार्डन में देखने को मिलती हैं, अमृत उद्यान यानी मुगल गार्डन में हर साल देश-विदेश से लोग फूलों की खूबसूरती देखने पहुंचते हैं, जानकारी के मुताबिक अमृत उद्यान इस साल आम लोगों के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक रहेगा चालू , वहीं 28 मार्च को सिर्फ किसानों के लिए और 29 मार्च को दिव्यांगजनों के लिए प्रवेश की सुविधा मिलेगी, इसके बाद 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों के लिए गार्डन खुला रहेगा, गार्डन खुलने का समय होगा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक, इससे पहले दिल्ली में स्थित कई मुगल शासकों के नाम पर बनी सड़कों का भी बदला गया था नाम, इसी कड़ी में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड किया गया था

Leave a Reply