भगवान देवनारायण का जन्म कमल पर हुआ और हमारी पैदाइश कमल से- पीएम मोदी

PM मोदी का बड़ा बयान
PM मोदी का बड़ा बयान

गुर्जरों के आराध्य भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने भीलवाड़ा पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान देवनारायण के मंदिर में की पूजा-अर्चना और दी यज्ञ में आहुति, पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- आपका और हमारा गहरा नाता है, भगवान देवनारायण का जन्म कमल पर हुआ है और हमारी तो पैदाइश ही कमल से, यह संयोग है कि देवनारायण के जन्म का 1111वां वर्ष और भारत को जी-20 की मिली है अध्यक्षता, देवनारायण कॉरिडोर की नहीं की घोषणा, जिसकी की जा रही थी उम्मीद, लेकिन गुर्जर समाज को लेकर रैली में दिया बड़ा बयान, कहा- राजस्थान का हमारा गुर्जर समाज शौर्य, पराक्रम और देशभक्ति का पर्याय, इस समाज ने हमेशा देश के निभाई है प्रहरी की भूमिका, गुर्जर समाज की नई पीढ़ी भगवान देवनारायण के संदेशों और शिक्षाओं को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प, इससे पहले मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल ने साफा बांध कर किया पीएम मोदी का स्वागत, केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी रहे मौजूद

Leave a Reply