जयपुर में रुके पायलट कैम्प के विधायक सोलंकी ने उठाए सवाल- कौन कर रहा है हॉर्स ट्रेडिंग? नाम तो बताओ: राज्यसभा चुनाव को लेकर जारी घमासान के बीच जहां कांग्रेस और समर्थित निर्दलीय सहित कुल 114 से ज्यादा विधायक बाड़ाबंदी में है मौजूद, वहीं पायलट कैंप के कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी बीमारी के चलते अभी हैं जयपुर में ही, वहीं मंत्री महेश जोशी द्वारा राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त की आशंका को लेकर पहले एसीबी फिर निर्वाचन आयोग में दी गई शिकायत पर सोलंकी ने जताया एतराज, सोलंकी ने कहा- ‘मैं बीते 7 दिन से घर पर हूं, मुझसे न किसी ने संपर्क किया और न ही किसी तरीके की हॉर्स ट्रेडिंग का हो रहा है प्रयास, लेकिन अगर किसी को शिकायत दर्ज करानी हो तो उसे नाम के साथ करवानी चाहिए शिकायत दर्ज, ताकि कम से कम किस की शिकायत हो रही है कि किसके ऊपर शक है उसकी तो हो सके जांच,’ हालांकि सोलंकी ने कहा- कांग्रेस है एकजुट और हम जीतेंगे तीनों राज्यसभा की सीट,’ फिलहाल सोलंकी पूरी तरीके से हैं फिट और बता रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस के आला नेताओं ने ही कहा है जयपुर रहने को, जब भी उन्हें बुलाया जाएगा वह चले जाएंगे उदयपुर

img 20220607 213631
img 20220607 213631

Leave a Reply