विधायकों को खुश करने की एक और कवायद! गहलोत सरकार ने 12 RAS अधिकारियों को किया इधर-उधर: गहलोत सरकार ने 12 आरएएस अधिकारियों के किए तबादले, सना सिद्दीकी, कमल यादव, राजेंद्र शेखावत, विनोद कुमार मीणा, हनुमान सिंह राठौड़, अशोक कुमार, नीलम लखारा, सुनील शर्मा, पंकज गढ़वाल, ओमप्रकाश मीणा, प्रियंका विश्नोई और गंगाधर मीणा के हुए तबादले, ज्यादातर अधिकारियों को लगाया गया है रिक्त पदों पर, ऐसे में जानकारों का है मानना कि विधायकों की इच्छानुसार किए गए हैं अफसरों के तबादले, गहलोत सरकार में कई मंत्री और विधायक उठाते रहे हैं अफसरशाही पर सवाल, ऐसे में राज्यसभा चुनाव के चलते माना जा रहा है कि, विधायकों को खुश करने की है गहलोत सरकार की यह कवायद

img 20220607 wa0219
img 20220607 wa0219

Leave a Reply