अब पायलट ने दी चंद्रा को सलाह- अपमान की बजाए विनम्रता से झुकना बेहतर, TV सीरीज सी नहीं राजनीति: राजस्थान की 4 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के घमासान के बीच तीखी हुई सियासी बयानबाजी, निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा ने पीसी के जरिए किया अपनी जीत का दावा और बताई जीत की सियायी गणित भी, तो वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को दी सलाह- ‘यही है सुनहरा मौका वरना फिर 2028 तक नहीं बन पाएंगे मुख्यमंत्री,’ इस पर बिना नाम लिए मजाकिया स्टाइल में पायलट ने दिया डॉ सुभाष चंद्रा को जवाब, ट्वीट कर कहा- राजस्थान के “निर्दलीय” उम्मीदवार को कुछ सलाह – 10 तारीख को मतदान से पहले प्रतियोगिता से बाहर होना है सबसे अच्छा, अपमान के बजाय विनम्रता की ओर झुकना है बेहतर, दुर्भाग्य से, राजनीति नहीं है टीवी श्रृंखला बनाने की तरह, जहां आप चुनते हैं और चुनते हैं कि कौन क्या करता है!’ इससे पहले चंद्रा ने किया था दावा की बीजेपी के अलावा 9 और विधायकों का समर्थन है उनके पास, इसके अलावा 8 कांग्रेस विधायक उनके पक्ष में करेंगे क्रॉस वोटिंग
RELATED ARTICLES