भले ही ट्रेक एक लेकिन लेन अलग अलग, आगे जाकर मैं बाएं जाऊंगा और आप दाएं- दिग्गी पर स्वामीवार

'जब तक हम एक ही मार्ग पर, एक ही गंतव्य के लिए, एक ही दिशा में हैं, तब तक मुझे कोई समस्या नहीं, अपनी मंजिल पर पहुंचने के बाद हम स्वाभाविक रूप से घर जाने के लिए अलग हो जाएंगे- सुब्रह्मण्यम स्वामी को दिग्विजय सिंह का जवाब

img 20220607 wa0240
img 20220607 wa0240

Politalks.News/Bharat. अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के तेजतर्रार सांसद सुब्रमण्यम स्वामी जिस तरह से मोदी सरकार आलोचना कर रहे हैं, उससे कांग्रेस के नेता भी उनसे प्रभावित नजर आ रहे हैं. हालांकि इससे सुब्रह्मण्यम स्वामी को कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. शायद यही वजह है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट के जवाब में स्वामी ने कहा कि, ‘हम दोनों भले ही एक सड़क पर हों, लेकिन लेन अलग-अलग है, आगे जाकर मैं राइट टर्न लूंगा और आप लेफ्ट.’

दरअसल, पैगम्बर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान के बाद बीजेपी नेता नूपुर शर्मा पर हुए एक्शन मामले में सुब्रमण्यम स्वामी अपनी ही पार्टी से अलग रुख अपनाए हुए हैं. स्वामी का कहना है कि इतना बड़ा भारत देश इस मामले पर एक छोटे से कतर के सामने झुक गया है. मोदी सरकार की विदेश नीति में काफी खामियां है. जिसके कारण चीन, रूस, अमेरिका के सामने हाल के दिनों में भारत कई बार झुका है. अब जब हिन्दुत्व नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले स्वामी अपनी ही मोदी सरकार को उसकी विदेश नीति से लेकर आर्थिक नीतियों तक पर घेर रहे हैं तो स्वामी को कांग्रेस की ओर से भी साथ मिलने लगा है. हालांकि आपको बता दें, नेशनल हेराल्ड केस के जरिए सुब्रह्मण्यम स्वामी गांधी परिवार को भी घेर रखे हैं.

यह भी पढ़े: BJP ने बनाई विवादित बयान देने वाले बयानवीरों की लिस्ट तो दिग्गी ने पूछा- सूची में योगी का नाम क्यों नहीं?

ऐसे में दिग्गज बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने जब नूपुर शर्मा वाले मामले पर विदेश नीति को लेकर मोदी सरकार को घेरा तब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और स्वामी के बीच कई ट्वीट पर रिट्वीट हुए. दिग्गी ने स्वामी के ट्वीट को रिट्वीट करके कहा कि, ‘मैं सहमत हूं. इसलिए हम क्या करें स्वामी जी? ट्विटर-ट्विटर चलाएं या उन्हें गंभीरता से लें?’ इसके बाद स्वामी ने कहा कि, ‘यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके नजरिए में मैं अभी भी हिंदू आतंकी हूं या नहीं? इस पर फिर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ‘आप और हिंदू आतंकी? कोई सवाल ही नहीं है स्वामी जी.’

हालांकि इन ट्वीट्स के बाद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बड़ा वार करते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘एक ही हाईवे पर चलें लेकिन अलग-अलग लेन में, जब हम अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे, तो मैं दाएं मुड़ूंगा और आप बाएं मुड़ेंगे, जैसे रूजवेल्ट और स्टालिन ने 1945 में किया था. उन दोनों ने इटालियंस को बाहर रखा था.’ इसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट किया और कहा कि, ‘जब तक हम एक ही मार्ग पर, एक ही गंतव्य के लिए, एक ही दिशा में हैं, तब तक मुझे कोई समस्या नहीं है. अपनी मंजिल पर पहुंचने के बाद हम स्वाभाविक रूप से घर जाने के लिए अलग हो जाएंगे !!’

यह भी पढ़ें: हरियाणा और राजस्थान के बाद महाराष्ट्र में राज्यसभा का रोचक हुआ घमासान, सपा-निर्दलीयों ने दी टेंशन

यहां आपको बता दें कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नूपुर शर्मा के मामले पर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. स्वामी ने कहा कि खाड़ी देशों के सामने मोदी सरकार पूरी तरह से झुक गई है. बीजेपी नेता यहीं नहीं रूके उन्होंने रूस, अमेरिका, चीन तक के साथ संबंधों की कमियों को भी उजागर किया. स्वामी ने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किए और कहा कि, ‘मोदी सरकार के 8 वर्षों के दौरान, भारत माता को शर्म से सिर झुकाना पड़ा क्योंकि हम लद्दाख पर चीनियों के सामने रेंगते रहे, रूसियों के सामने घुटने टेकते रहे, क्वाड में अमेरिकियों के सामने झुके रहे. अब हमने छोटे से कतर के सामने साष्टांग दंडवत कर दिया है. यह हमारी विदेश नीति की कमियां हैं.’

दरअसल, एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी, इसे लेकर कानपुर में बंद बुलाया गया और इसी दौरान हिंसा भड़क उठी. इसी बीच इन बयानों को लेकर खाड़ी देशों से विरोध के स्वर उठने लगे. कतर, कुवैत और ईरान ने भारतीय राजदूतों को तलब कर लिया. इसी बीच बीजेपी ने पहले तो एक बयान जारी किया कि वो सभी धर्मों को सम्मान करती है, फिर नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया. साथ ही दिल्ली मीडिया हेड नवीन जिंदल को भी टर्मिनेट कर दिया.

Leave a Reply