BJP ने बनाई विवादित बयान देने वाले बयानवीरों की लिस्ट तो दिग्गी ने पूछा- सूची में योगी का नाम क्यों नहीं?

पैगम्बर मुहम्मद पर बीजेपी नेताओं द्वारा की गई टिपण्णी के बाद बीजेपी आई बैकफुट पर, बीजेपी ने की है धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले अपने 38 नेताओं की पहचान, इनमें से 27 चुने हुए नेताओं को ऐसे बयान देने से बचने की दी है हिदायत तो वहीं बीजेपी की इस लिस्ट पर कांग्रेस ने कसा तंज

खाड़ी देशों की नाराजगी के बाद एक्शन में बीजेपी
खाड़ी देशों की नाराजगी के बाद एक्शन में बीजेपी

Politalks.News/ProphetMuhammad/DigvijaySingh. बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा पैगम्बर मुहम्मद को लेकर दिए गए बयान पर खाड़ी देशों की गहरी नाराजगी व्यक्त की है. यहीं नहीं कुवैत में स्थिति पब्लिक मॉल से भारतीय सामानों की बिक्री पर पूरी तरह रोक भी लगा दी गई है. ऐसे में बीजेपी इस मामले में बैकफुट आई बीजेपी ने जहां दो बड़े नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया और मुंबई पुलिस ने नूपुर शर्मा को पूछताछ के लिए समन भी भेजा दिया, तो अब वहीं बीजेपी ने अपने बयानों से धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले अपने 38 बयानवीर नेताओं की पहचान की है. इनमें से 27 चुने हुए नेताओं को ऐसे बयान देने से बचने की हिदायत दी है. तो वहीं बीजेपी के इस कदम को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘क्या बीजेपी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले नेताओं में गिनेगी?’

आपको बता दें, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी नेताओं की टिप्पणी करने के मामले में विवाद और भी ज्यादा गहराता जा रहा है. बीजेपी से सस्पेंड नूपूर शर्मा को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. इस मामले के सामने आने के बाद से बीजेपी बैकफुट पर है. तो वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये मुद्दा और भी ज्यादा गरमाता जा रहा है. दुनिया के कई मुस्लिम देशों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी के नेताओं की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की है. हालांकि विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में अपना बयान जारी करते हुए साफ़ कहा है कि, ‘भारत सरकार और भाजपा सभी धर्मो का आदर करती है.’ वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने भी विवादित टिप्पणी को लेकर कड़ा रूख अख्तियार किया है. बोर्ड अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेताओं को पार्टी से सिर्फ निलंबित करने ही नहीं बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए कड़ी सजा देने की मांग की है.

यह भी पढ़े: BJP की शर्मनाक कट्टरता ने देश की वैश्विक स्थिति को पहुंचाया है नुकसान- नूपुर मामले में हमलावर कांग्रेस

वहीं इस मामले को बढ़ता देख बीजेपी ने अपने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले 38 नेताओं की पहचान की है. इनमें से 27 चुने हुए नेताओं को ऐसे बयान देने से बचने की हिदायत दी है. इन नेताओं से दो टूक कहा गया है कि धार्मिक मुद्दों पर बयान देने से पहले पार्टी से परमिशन ले लें. पार्टी ने अपने नेताओं के पिछले 8 साल के बयानों का लेखा जोखा IT विशेषज्ञों की मदद से खंगालते के बाद ही ये निर्णय लिया है. इन नेताओं के करीब 5,200 बयान गैर-जरूरी पाए गए हैं तो वहीं 2,700 बयानों के शब्दों को संवेदनशील पाया गया. 38 नेताओं के बयानों को धार्मिक मान्यताओं को आहत करने वाली कैटेगरी में रखा गया. इस लिस्ट में अनंत कुमार हेगड़े, शोभा करंदलाजे, गिरिराज सिंह, तथागत राय, प्रताप सिम्हा, विनय कटियार, महेश शर्मा, टी. राजा सिंह, विक्रम सिंह सैनी, साक्षी महाराज, संगीत सोम जैसे दिग्गज नेताओं का नाम भी शामिल है.

बीजेपी नेताओं की इस लिस्ट पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ‘धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले नेताओं की पहचान से क्या होगा? मेरा ये मानना है कि भारतीय जनता पार्टी को इसकी परिभाषा बतानी चाहिए. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कितनी ही बार धर्म के आधार पर नफरत वाले बयान दिए हैं, क्या BJP उनको भी धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों में गिनेगी?’

यह भी पढ़े: बेनीवाल ने सुभाष चंद्रा के समर्थन का किया एलान तो वहीं पायलट की चुप्पी को लेकर दिया ये बयान

अब तक UAE, ओमान, इंडोनेशिया, इराक, मालदीव, जॉर्डन, लीबिया और बहरीन इस्लामिक दुनिया के उन देशों की बढ़ती सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने पैगंबर के खिलाफ बीजेपी नेताओं की टिप्पणी की निंदा की है. पैगंबर मोहम्मद विवाद में कुवैत, ईरान, सऊदी अरब, अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत कई देशों ने पहले ही विरोध जताया था. इस सूची में करीब 15 देश भारत से अपना विरोध जता चुके हैं. वहीं 57 सदस्यीय इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने भी पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है. OIC के सचिवालय ने पैगंबर के खिलाफ बीजेपी नेताओं की टिप्पणियों का हवाला देते हुए भारत में मुस्लिम विरोधी माहौल बनाने की कोशिशों का नाम देने का प्रयास किया.

Leave a Reply