विधायक मुकेश भाकर ने लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र: बाजरे की ख़रीद को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शुरू करवाने के संबंध में लिखा पत्र, लिखा- मानसून के अच्छा रहने से बाजरे की पैदावार हुई है अच्छी, अधिकतर किसानों द्वारा निकाला जा चुका है बाजरा, मंडियों में शुरू हो गई है बाजरे की आवक भी, लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) से बाजरे की खरीद चालु नहीं होने से बढ़ी परेशानी, किसान बाजरे को ओने-पौने दामों पर बेचने पर है मजबूर, अतः अन्य जिंसों के साथ बाजरे की भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करवाएं चालू, जिससे किसानों को मिले इसका फायदा

Img 20201006 155145
Img 20201006 155145
Google search engine