मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने लगाई लताड़- अधिकारी काम नहीं करेंगे और कोताही बरतेंगे तो होगी सख्त कार्रवाई: भरतपुर सर्किट हाउस में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने की जनसुनवाई, सैंकड़ो लोग अपनी समस्याएं लेकर जनसुनवाई में पहुंचे मंत्री के पास, इस दौरान चंबल परियोजना और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के काम से असंतुष्ट दिखे मंत्री जी, अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए मंत्री ने कहा- ‘जनता को छोटे-छोटे कामों के लिए आना पड़ रहा है मेरे पास, 100 गज की नाली भी नहीं कराई जा रही है तैयार, गरीब जनता कोहो रही है परेशानी, यदि अधिकारी काम नहीं करेंगे और कोताही बरतेंगे, तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई,’ विश्वेन्द्र सिंह ने जनसुनवाई के दौरान लोगों के आवेदनों पर लिखवाए उनके मोबाइल नंबर भी, अधिकारियों को निर्देशित किया कि 1 सप्ताह के अंदर इनके काम होने या नहीं होने का फीडबैक मिलना चाहिए जनता को, विश्वेन्द्र सिंह ने कहा- लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो हमारे बैठने का कोई मतलब नहीं

img 20220405 170929
img 20220405 170929

Leave a Reply