केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दायर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि से जुड़ा मामला, मुख्यमंत्री गहलोत आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में हुए पेश, केंद्रीय मंत्री शेखावत को भी कोर्ट ने वीसी के जरिए पेश होने के निर्देश, मंत्री शेखावत को पेशी से छूट के लिए कोर्ट में दाखिल करनी होगी अलग से अर्जी, मुख्यमंत्री गहलोत के अधिवक्ता ने जताया था विरोध, शेखावत के कोर्ट में पेश नहीं होने पर जताया था एतराज, मुख्यमंत्री के अधिवक्ता ने अदालत से कहा, शिकायतकर्ता के रूप में मंत्री शेखावत नहीं हो रहे कोर्ट में पेश, जबकि कोर्ट ने नहीं दिया है अब तक ऐसा कोई आदेश, वहीं मंत्री शेखावत के अधिवक्ता ने किया इस दलील का विरोध, दोनों पक्षों की बहस के बाद अदालत ने दिए निर्देश, केंद्रीय मंत्री शेखावत को अगली पेशी पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होने के निर्देश, पेशी से छूट के लिए दाखिल करनी होगी अलग से अर्जी, 6 सितंबर को अब होगी इस मामले पर अगली सुनवाई