महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, NCP में मचे घमासान पर अब शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) ने भी दिया बड़ा बयान, मुख पत्र सामना में एनसीपी चीफ शरद पवार और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पर बोला बड़ा हमला, शरद पवार को लेकर सामना में लिखा गया कि अजित पवार अब तक कम से कम बन चुके हैं चार बार उपमुख्यमंत्री और ये सभी पद उन्हें मिले हैं शरद पवार की कृपा से ही, उस दौरान अजीत दादा द्वारा होम ग्राउंड पर खुद का इस तरह से स्वागत करवाना नजर नहीं आया, बल्कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को जोर देकर कहा कि सत्कार, हार-फूल वगैरह नहीं चाहिए, काम में जुट जाना, वही अजित पवार को लेकर सामना में लिखा कि अजीत पवार को सत्ता की ‘हवस’, ‘भूख’ नहीं होती तो उन्होंने सीधे राजनीति से संन्यास लेकर कृषि, समाजिक कार्यों में खुद को झोंक दिया होता, यदि वे ईमानदार, स्वाभिमानी राजनीतिज्ञ होते तो चाचा की मेहनत पर ‘डाका’ डालने के बजाय खुद की नई पार्टी स्थापित करके अलग राजनीति की होती, लेकिन अजीत पवार को सबकुछ तैयार मिला, वही अब शिवसेना के इस बयान के बाद एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति का गरमाना तय है