‘…गहलोत और डोटासरा की भी कमी निकलेगी’, विधायक गंगा देवी का बड़ा बयान

mla ganga devi
mla ganga devi

राजस्थान कांग्रेस से बड़ी खबर, चुनावी साल में नेताओं की आपसी बयानबाजी का दौर लगातार जारी, आज कांग्रेस वॉर रूम में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन है जारी, स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन गौरव गोगई, सदस्य गणेश गोड़ियाल व अभिषेक कर रहे है प्रदेश के नेताओं के साथ मंथन, ऐसे में सवाई माधोपुर और बगरू विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे वॉर रूम, इस दौरान विधायक दानिश अबरार और गंगा देवी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, पार्टी नेताओं से दोनों को टिकट नहीं देने की कार्यकर्ताओं ने लगाई गुहार, वहीं इस मामले को लेकर बगरू से कांग्रेस विधायक गंगा देवी ने दिया बड़ा बयान, कहा- कोई बात नहीं, चुनावी साल है, मुख्यमंत्री की भी कमी निकलेगी, अध्यक्ष जी की भी कमी निकलेगी, उन्होंने आगे कहा- मंत्रियों की भी कमी निकलेगी, वहीं खुद के लिए बोलते हुए विधायक गंगा देवी ने कहा- गंगा देवी भी नहीं है कोई दूध की धुली

Google search engine