मंत्री परसादी मीणा ने महिला को गुस्से में डांटा- बकवास मत डरो, गेट आउट, BJP ने बताया कांग्रेस के संस्कार: गहलोत सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा एक बार फिर अपनी विवादास्पद फटकार के चलते हैं सुर्खियों में, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मंत्री परसादी लाल मीणा एक महिला को गुस्से में डांटते हुए आ रहे हैं नजर, वायरल हो रहा यह वीडियो बताया जा रहा है मंत्री के गृह क्षेत्र लालसोट का, जानकारों ने बताया कि वीडियो में जो महिला अन्य लोगों के साथ मंत्री परसादी लाल मीणा से मिलने आई है उसका नाम है राजेश्वरी, और वो ईआरसीपी मामले में मंत्री को देने आई थी ज्ञापन, लेकिन मंत्री परसादी लाल मीणा ने महिला को ‘बकवास ना करने’ की नसीहत देते हुए गुस्से में आकर कह दिया ‘गेट आउट’ भी, वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा राजस्थान ने अपने टि्वटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के संस्कार बता रहे है कि उनकी पार्टी का विचार महिला सम्मान को लेकर है कितना गंभीर, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का ये रवैया दर्शाता है नारी शक्ति के प्रति उनकी सोच को

rj jpr 04 mantrivairal av 7201261 17072022141335 1707f 1658047415 1007
rj jpr 04 mantrivairal av 7201261 17072022141335 1707f 1658047415 1007
Google search engine