महात्मा गांधी के खिलाफ उगला नरसिंहानंद ने जहर, 1 महीने की सजा काटकर आए यति पर फिर हुई FIR

गांधी को जिसे पिता मानना हो माने, लेकिन हम हिन्दू गांधी को कभी पिता नहीं मानेंगे, महात्मा गांधी की वजह से 100 करोड़ हिंदुओं के पास आज एक इंच अपनी जमीन भी नहीं है और उन्हीं की वजह से आज भी हमारे संत, महात्मा जेल जा रहे हैं- यति नरसिंहानंद के इन बयानों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

महामंडलेश्वर के बिगड़े बोल
महामंडलेश्वर के बिगड़े बोल

Politalks.News/MahatmaGandhi. हरिद्वार में पिछले वर्ष दिसंबर 2021 में हुई धर्म संसद के दौरान हेट स्पीच पर एक महीने से ज्यादा जेल की हवा खा चुके, अक्सर विवादों से नाता बनाए रखने वाले पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. यति नरसिंहानंद ने महात्मा गांधी को हजारों हिन्दुओं का कातिल बता दिया और उन्हें अपशब्द भी कहें. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जहां गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज किया तो वहीं वीडियो के आधार पर मसूरी थाने की पुलिस ने भी यति नरसिंहानंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

वायरल वीडियो में यति नरसिंहानंद यह कहता नजर आ रहा है कि मैं एक लाख लोगों के हस्ताक्षर करवा कर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करूंगा कि गांधी को जिसे पिता मानना हो माने, लेकिन हम हिन्दू गांधी को कभी पिता नहीं मानेंगे. यति ने कहा कि संविधान में राष्ट्रपिता कोई पद नहीं है बल्कि कुछ पाखंडियों और चमचों ने उन्हें राष्ट्रपिता का पद दिया है. यति नरसिंहानंद ने आगे कहा कि वह पूरे भारत में अभियान चलाने वाले हैं. महात्मा गांधी की वजह से 100 करोड़ हिंदुओं के पास आज एक इंच अपनी जमीन भी नहीं है और उन्हीं की वजह से आज भी हमारे संत, महात्मा जेल जा रहे हैं.

यह भी पढ़े: गड्ढों में डूबने से हुई 4 बच्चों की मौत पर बेनीवाल ने की आयुक्त को हटाने और परिजनों को 5 लाख मुआवजे की मांग

इस विवादित बयान को लेकर उत्तराखंड के मसूरी थाने में तैनात उपनिरीक्षक डॉ. रामसेवक ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. रामसेवक ने आरोप लगाया है कि आपत्तिजनक टिप्पणी से उन्होंने महात्मा गांधी के चरित्र पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्हें अंग्रेजों व दूसरे समुदाय का दलाल बताया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यति नरसिंहानंद गिरी के बयान से समाज में शांति और कानून व्यवस्था भंग होने की संभावना है. मसूरी एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने कहा कि यति नरसिंहानंद गिरी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि वीडियो के वायरल होने की जानकारी मिलते है वीडियो की जांच कराई गई. जिससे साफ हो गया कि वीडियो यति महंत नरसिंहानंद का ही है. वीडियो को संज्ञान लेने के बाद केस दर्ज किया गया है. इस केस की तहरीर यूपी पुलिस में तैनात दरोगा रामसेवक ने दी है. ये विवादित वीडियो 13 जुलाई की रात को ट्वीट किया गया है. बता दें पुलिस ने इस केस में झूठ बोलकर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने की धारा लगाई है. एसपी देहात ईरज राजा का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है जब यति नरसिंहानंद पर विवादित बयान के चलते मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़े: मोदी के ‘फ्री रेवड़ी कल्चर’ की केजरीवाल ने बताई परिभाषा तो एक्सप्रेसवे के उद्धघाटन पर उठे सवाल

यति नरसिंहानंद पर गाजियाबाद के अलावा दिल्ली और उत्तराखंड में 18 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें बलवा, धार्मिक भावनाओं को भड़काने, विवादित बयान देने, आत्महत्या के लिए उकसाने और अन्य 18 मामले दर्ज हैं. यह मुकदमे महाराष्ट्र, गाजियाबाद, हरिद्वार, दिल्ली के थानों में दर्ज किए गए हैं. लेकिन ये सभी मामले लगभग विचाराधीन हैं. इस नए मुकदमे के बाद जहां पुलिस जल्द करवाई करने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर यति नरसिंहानंद अपने बयान पर कायम है. हरिद्वार में पिछले वर्ष दिसंबर 2021 में धर्म संसद के दौरान हेट स्पीच पर वह एक महीने से ज्यादा जेल में बंद था यति नरसिंहानंद.

Leave a Reply