Politalks.News/UttarPradesh. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने उत्तरप्रदेश के दौरे पर रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. शनिवार सुबह पीएम मोदी विशेष विमान से कानपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद जालौन पहुंचे पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात दी. बुंदेलखंड एक्सप्रेससवे पीएम मोदी के महत्वकांशी परियोजनाओं में से एक है जिसका शिलान्यास उन्होंने ही दो साल पहले किया था. पीएम मोदी ने इस दौरान विशाल सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, ‘आजकल हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है जो देश के विकास के लिए बहुत घातक है.‘ वहीं पीएम मोदी के इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ही सवाल उठा दिए हैं.
आपको बता दें, फरवरी 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था जिसका पूरा काम फरवरी 2023 में पूरा होना था लेकिन इसे 8 महीने पहले ही पूरा कर लिया गया है. हालांकि विपक्ष इसके निर्माण पर सवाल उठा रहा है. 296 किलोमीटर के दायरे में फैले इस एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी ने शनिवार को उद्धघाटन किया इस दौरान पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘एक समय था जब माना जाता था कि यातायात के आधुनिक साधनों पर पहला अधिकार सिर्फ बड़े-बड़े शहरों का ही है लेकिन अब सरकार भी बदली है, मिजाज भी बदला है. ये मोदी है, ये योगी है, पुरानी सोच को पीछे छोड़कर, हम एक नए तरीके से आगे बढ़ रहे हैं.’ पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़े: पटेल ने रची थी गुजरात सरकार गिराने की साजिश- BJP के आरोपों पर भड़की कांग्रेस ने दिया ये जवाब
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘डबल इंजन की सरकार में आज यूपी जिस तरह आधुनिक हो रहा है, ये अभूतपूर्व है. जिस यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे, जिस यूपी में अमेठी रायफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर खड़ा था, जिस यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री सिर्फ डिब्बों का रंग-रोगन करती थी, उस यूपी में आज इतनी गंभीरता से काम हो रहे हैं कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है.’ वहीं पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आजकल हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है. ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है. इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है. रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे. रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे लेकिन हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है, रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है. डबल इंजन की सरकार मुफ्त की रेवड़ी बांटने का शॉर्टकट नहीं अपना रही, बल्कि मेहनत करके राज्य के भविष्य को बेहतर बनाने में जुटी है.’
यह भी पढ़े: एक भी बागी विधायक हारा तो मैं छोड़ दूंगा राजनीति और चला जाऊंगा खेतों में- शिंदे का बड़ा बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर अब आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. केजरीवाल ने कहा कि, ‘अस्पतालों में मुफ्त इलाज गलत है क्या? दिल्ली में सभी मेडिकल जांच मुफ्त में होती हैं. लोग बताएं हमने क्या गलत किया है? पहले सरकारी स्कूलों का बुरा हाल था लेकिन आज गरीबों के बच्चे नीट, जेईई पास कर रहे हैं. मैं बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दे रहा हूं तो क्या सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देना गलत है? अपने देश के बच्चों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा देना और लोगों का अच्छा और मुफ्त में इलाज करवाना, इसे फ्री की रेवड़ी बांटना नहीं कहते बल्कि हम एक विकसित और गौरवशाली भारत की नींव रख रहे हैं.’ केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘ये फ्री की रेवड़ी क्या होती हैं, मैं आपको बताता हूं. एक कंपनी ने कई बैंक से लोन लिया और पैसे खा गए. बैंक दिवालिया हो गया और उस कंपनी ने एक राजनैतिक पार्टी को करोड़ों रुपये का चंदा दे दिया और उस कंपनी के खिलाफ सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया, ये होती हैं फ्री की रेवड़ी.’
वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्धघाटन पर यूपी की प्रमुख विपक्ष दल समाजवादी पार्टी ने भी सवाल उठाए हैं. समाजवादी पार्टी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘ना टोल तैयार, ना कनेक्टिंग रोड बनी, अधूरे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने चली सरकार. एक्सप्रेसवे बनाने के लिए सपा सरकार की नकल तो कर सकते हैं लेकिन क्वॉलिटी नहीं दे सकते. झूठी भाजपा सरकार विकास में विफल, अधूरे पड़े हैं काम. शर्म करो सरकार. सपा सरकार में डिज़ाइन हुए आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में हवाई पट्टी भी बनी, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में रनवे को नहीं मिली जगह. क्वॉलिटी के साथ समझौता कर बना बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे. भाजपा सरकार का ये अधूरा एक्सप्रेसवे, चित्रकूट तक भी नहीं पहुंचता. ये है भाजपा का खोखला विकास.’