Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़जिसने हमें वोट नहीं दिया उसके अंदर मियां का खून, ...बाप की........

जिसने हमें वोट नहीं दिया उसके अंदर मियां का खून, …बाप की….. औलाद- BJP विधायक के बिगड़े बोल: उत्तरप्रदेश में हो चुका है तीन चरण का मतदान, इसी बीच डुमरियागंज के बीजेपी विधायक, वर्तमान प्रत्याशी और हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र सिंह का एक वीडियो आया सामने, इस वीडियो में राघवेन्द्र सिंह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं- ‘जो भी हिन्दू जा रहा है दूसरी तरफ, जान लो उसके अंदर दौड़ रहा है मियां (मुसलमान) का खून, वो है गद्दार, वो जयचंद की है ….. औलाद, वो अपने बाप की है…..औलाद, इतना अत्याचार होने के बाद भी अगर हिन्दू दूसरी तरफ जाता है तो उसको सड़क पर नहीं रहना चाहिए मुंह दिखाने लायक,…एक बार वॉर्निंग (चेतावनी) देने के बाद भी अगर नहीं आया समझ में तो बता दूंगा कि कौन है राघवेंद्र सिंह, अगर मुझे अपमानित करोगे तो कोई बात नहीं, गद्दारी करोगे तो भी चलेगा, लेकिन अगर हमारे हिन्दू समाज को अपमानित करने का करोगे प्रयास तो करके रख दूंगा बर्बाद’, राघवेन्द्र सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल, विधायक का यह वीडियो 14 फरवरी से ही यूपी के तमाम ग्रुपों में हो रहा है शेयर

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
RAS का सिलेबस हुआ UPSC से भी ज्यादा, 2 से 3 महीने आगे बढ़ाई जाए परीक्षा- भाकर ने सीएम को लिखा पत्र: RAS परीक्षा की डेट बढ़ाने को लेकर आंदोलन का मामला, पायलट कैंप के विधायक उतरे आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में, लाड़नूं विधायक मुकेश भाकर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र, भाकर ने इस पत्र में लिखा- ‘आगामी 25 और 26 फरवरी को प्रस्तावित है RAS मुख्य परीक्षा, इस परीक्षा की तिथि बढ़ाने के लिए अभ्यर्थी कर रहे हैं आंदोलन, सिलेबस में बदलाव के चलते युवाओं को तैयारी करने का नहीं मिला है समय, RAS मुख्य परीक्षा का सिलेबस कर दिया गया है UPSC से भी ज्यादा, अभ्यर्थियों की समस्या को समझते हुए परीक्षा की डेट बढ़ाई जाए 2 से 3 महीने आगे’, इससे पहले पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी कर चुके हैं आंदोलन कर रहे युवाओं का समर्थन, सौलंकी ने धरनास्थल पर जाकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से फोन पर करवाई थी इन युवाओं की बात, पायलट ने भी किया था धरना दे रहे युवाओं का समर्थन
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img