जिसने हमें वोट नहीं दिया उसके अंदर मियां का खून, …बाप की….. औलाद- BJP विधायक के बिगड़े बोल: उत्तरप्रदेश में हो चुका है तीन चरण का मतदान, इसी बीच डुमरियागंज के बीजेपी विधायक, वर्तमान प्रत्याशी और हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र सिंह का एक वीडियो आया सामने, इस वीडियो में राघवेन्द्र सिंह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं- ‘जो भी हिन्दू जा रहा है दूसरी तरफ, जान लो उसके अंदर दौड़ रहा है मियां (मुसलमान) का खून, वो है गद्दार, वो जयचंद की है ….. औलाद, वो अपने बाप की है…..औलाद, इतना अत्याचार होने के बाद भी अगर हिन्दू दूसरी तरफ जाता है तो उसको सड़क पर नहीं रहना चाहिए मुंह दिखाने लायक,…एक बार वॉर्निंग (चेतावनी) देने के बाद भी अगर नहीं आया समझ में तो बता दूंगा कि कौन है राघवेंद्र सिंह, अगर मुझे अपमानित करोगे तो कोई बात नहीं, गद्दारी करोगे तो भी चलेगा, लेकिन अगर हमारे हिन्दू समाज को अपमानित करने का करोगे प्रयास तो करके रख दूंगा बर्बाद’, राघवेन्द्र सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल, विधायक का यह वीडियो 14 फरवरी से ही यूपी के तमाम ग्रुपों में हो रहा है शेयर
RELATED ARTICLES