RAS का सिलेबस हुआ UPSC से भी ज्यादा, 2 से 3 महीने आगे बढ़ाई जाए परीक्षा- भाकर ने सीएम को लिखा पत्र: RAS परीक्षा की डेट बढ़ाने को लेकर आंदोलन का मामला, पायलट कैंप के विधायक उतरे आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में, लाड़नूं विधायक मुकेश भाकर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र, भाकर ने इस पत्र में लिखा- ‘आगामी 25 और 26 फरवरी को प्रस्तावित है RAS मुख्य परीक्षा, इस परीक्षा की तिथि बढ़ाने के लिए अभ्यर्थी कर रहे हैं आंदोलन, सिलेबस में बदलाव के चलते युवाओं को तैयारी करने का नहीं मिला है समय, RAS मुख्य परीक्षा का सिलेबस कर दिया गया है UPSC से भी ज्यादा, अभ्यर्थियों की समस्या को समझते हुए परीक्षा की डेट बढ़ाई जाए 2 से 3 महीने आगे’, इससे पहले पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी कर चुके हैं आंदोलन कर रहे युवाओं का समर्थन, सौलंकी ने धरनास्थल पर जाकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से फोन पर करवाई थी इन युवाओं की बात, पायलट ने भी किया था धरना दे रहे युवाओं का समर्थन
RELATED ARTICLES