RAS परीक्षा की डेट बढ़ाने की मांग वाजिब, युवाओं के भविष्य से जुड़े मुद्दे पर फिर करें विचार- मैडम राजे

RAS परीक्षा की डेट बढ़ाने की मांग को लेकर युवाओं का आंदोलन, आमरण अनशन कर रहे युवाओं क बिगड़ी तबीयत, मैडम राजे ने राज्य सरकार से फिर किया आग्रह, अभ्यर्थियों की मांग को बताया वाजिब, बोलीं- 'अभ्यर्थियों को पढ़ाई का कुछ और मिलना चाहिए समय', मैडम राजे अभ्यर्थियों के समर्थन में पहले भी सरकार से कर चुकी हैं आग्रह, दूसरी तरफ भाजपा विधानसभा में उठाएगी मामला, चहुंओर से घिर रही है सरकार

RAS परीक्षा की डेट बढ़ाने की मांग को लेकर युवाओं का आंदोलन
RAS परीक्षा की डेट बढ़ाने की मांग को लेकर युवाओं का आंदोलन

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से आयोजित होने वाली RAS मुख्य परीक्षा (RAS Mains Exam 2021) को लेकर विरोध बढ़ता दिखाई दे रहा है. अभ्यर्थी लगातार मैन एग्जाम की डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने एक बार फिर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की मुख्य परीक्षा (RAS Mains Exam) से जुड़े विषय को लेकर राज्य सरकार से विचार करते हुए परीक्षा की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया है. मैडम राजे ने कहा कि, ‘युवाओं की मांग वाजिब है और सिलेबस में बदलाव के कारण अभ्यर्थियों को पढ़ाई के लिए कुछ और समय मिलना जरूरी है’. मामले को लेकर गहलोत सरकार पर चहुंओर से दबाव बढ़ता जा रहा है. भाजपा पहले ही इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कह चुकी है. गहलोत और पायलट कैंप के सिपहसालार भी युवाओं की मांग का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से डेट बढ़ाने की मांग कर चुके हैं.

‘सरकार बच्चों के भविष्य से जुड़े इस विषय पर फिर से विचार कर बढ़ाएं परीक्षा की तिथि’
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि, ‘आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है. इन युवाओं की मांग बिल्कुल वाजिब है. सिलेबस में बदलाव के कारण अभ्यर्थियों को पढ़ाई का कुछ और समय मिलना आवश्यक है.’ मैडम राजे ने ये भी कहा कि, ‘मैंने इस संबंध में पहले भी राज्य सरकार को आरएएस परीक्षा की तिथि पर पुनः विचार करने के लिए कहा था. आज फिर दोहरा रहीं हूं कि सरकार बच्चों के भविष्य से जुड़े इस विषय पर फिर से विचार कर परीक्षा की तिथि बढ़ाएं’.

यह भी पढ़ें- गहलोत-पायलट कैम्प के विधायक आए RAS अभ्यर्थियों के समर्थन में, गहलोत सरकार युवाओं को देगी राहत!

परीक्षा की डेट बढ़ाने की मांग को लेकर जारी है आंदोलन
RAS 2021 मुख्य परीक्षा को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं लेकिन सैंकडों की तादाद में अभ्यर्थी राजस्थान यूनिवर्सिटी में मुख्य परीक्षा की तारीखों को आगे बढाने की मांग पर धरना दे रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि मुख्य परीक्षा के लिए उन्हें पर्याप्त समय नहीं दिया गया और सिलेबस में काफी बदलाव हुआ है जिसके बाद अभ्यर्थी तैयारी नहीं कर पाए हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा को दो तीन महीने आगे बढ़ाया जाए. आमरण अनशन पर बैठे कई स्टूडेंट्स की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें- पहले कर्मचारियों की नाराजगी फिर मोदी लहर में गई थी सरकार- कांग्रेस के अधिवेशन बोले सीएम गहलोत

भाजपा विधानसभा में उठाएगी मुद्दा
इस बीच भाजपा इस मामले को लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर है. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया है कि, ‘आरएएस मुख्य परीक्षा का सिलेबस साजिश के तहत बदला गया है. उन्होंने कहा कि ये रीट पेपर लीक मामले से भी बड़ा घोटाला साबित होगा’. सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अभ्यर्थियों के धरने पर जाकर युवाओं के मुलाकात की. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि, ‘सरकार युवाओं के अधिकार पर कुठाराघात कर रही है. अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए. भाजपा मामले को विधानसभा के बजट सत्र में उठाएगी’

Leave a Reply