गहलोत-पायलट कैम्प के विधायक आए RAS अभ्यर्थियों के समर्थन में, गहलोत सरकार युवाओं को देगी राहत!

RAS मैन परीक्षा डेट बढ़ाने की मांग पकड़ने लगी जोर! REET और महाराणा प्रताप पर बयान को लेकर पहले ही घिरी हुई है सरकार, सीएम सलाहकार ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, पायलट कैंप के सौलंकी पहुंचे युवाओं के बीच, फोन पर अभ्यर्थियों की सचिन पायलट से करवाई बात, भाजपा पहले से ही है हमलावर, 23 मार्च को बजट पेश करेंगे सीएम गहलोत, इससे पहले सरकार ले सकती है युवाओं की मांग को लेकर सकारात्मक फैसला

चहुंओर घिरी सरकार युवाओं को दे सकती है राहत!
चहुंओर घिरी सरकार युवाओं को दे सकती है राहत!

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से आयोजित होने वाली RAS मेन एग्जाम (RAS Mains Exam 2021) को लेकर विरोध बढ़ता दिखाई दे रहा है. अभ्यर्थी लगातार मैन एग्जाम की डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. सिलेबस में भारी बदलाव के चलते अभ्यर्थियों का कहना है कि सपनों की परीक्षा को पास करने के लिए उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है. आंदोलन कर रहे स्टूडेंट्स मुख्य परीक्षा को कम से कम 2 महीने के लिए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में आमरण अनशन भी जारी है.

गहलोत और पायलट कैंप का बढ़ता दबाव– लोढ़ा और पायलट आए समर्थन में
दूसरी तरफ अब गहलोत सरकार पर विपक्ष के बाद अपनों का भी दबाव बनने लगा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot,) के सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) ने सीएम गहलोत को पत्र लिख परीक्षा की डेट बढ़ाने की मांग की है तो पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सौलंकी खुद स्टूडेंट्स के धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी मांगों का समर्थन किया. यहीं नहीं वेदप्रकाश सोलंकी ने आंदोलन कर रहे युवाओं की पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से फोन पर बात भी करवाई. बकौल सौलंकी सचि पायलट ने फोन पर ही परीक्षा की डेट बढाए जाने का समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें- पहले कर्मचारियों की नाराजगी फिर मोदी लहर में गई थी सरकार- कांग्रेस के अधिवेशन बोले सीएम गहलोत

UPSC से बड़ा बना दिया RPSC ने सिलेबस, युवाओं को नहीं मिला पर्याप्त समय- लोढ़ा
RAS मुख्य परीक्षा की डेट बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा ने सीएम गहलोत को पत्र लिखा है. लोढ़ा ने पत्र में आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को राहत देने की मांग करते हुए लिखा है कि, ‘RPSC ने सिलेबस में बहुत ज्यादा ही बदलाव कर दिया है. RPSC ने UPSC से भी बड़ा सिलेबस बना दिया है. सिलेबस में मैनेजमेंट, अकाउंटेंसी, स्पोर्ट्स, इकोनॉमिक्स औऱ योग जैसे नई विषय जोड़ दिए गए हैं. अचानक इतने बदलाव किए जाने से युवाओं को तैयारी का पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है‘. संयम लोढ़ा ने अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताते हुए लिखा है कि, RAS मुख्य परीक्षा को दो से तीन महीने आगे बढ़ाया जाना चाहिए’.

सिलेबस में बदलाव, तैयारियों का समय तीन माह- लोढ़ा

संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर कहा कि, ‘सिलेबस में बदलाव, तैयारियों का समय तीन माह, जरूरी पुस्तकें भी बाज़ार में उपलब्ध नहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विनती RAS मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाकर अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करें’.

‘सरकार युवाओं को दे पर्याप्त समय’

वेदप्रकाश सौलंकी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मेरा आदरणीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निवेदन है कि RAS मैन्स की परीक्षा को स्थगित कर अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए उचित समय दें.प्रिलिम्स के रिजल्ट के बाद मैन्स के सिलेबस में संशोधन से अभ्यर्थियों को उचित समय नहीं मिल पाया है’.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में एंटी इनकंबेंसी का माहौल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय, गहलोत को सिर्फ कुर्सी की चिंता- पूनियां

बात करें विपक्ष की तो भाजपा, खासकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा गहलोत सरकार पर हमलावर हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी युवाओं के समर्थन में गहलोत सरकार से आग्रह कर चुकीं हैं. भाजपा भी मामले को विधानसभा में उठाने की बात कह चुकी है. ऐसे में REET और महाराणा प्रताप पर दिए बयान पर घिरी सत्ता धारी पार्टी विपक्ष के तरकश में से एक मुद्दे को कम करने की कोशिश जरूर करेगी.

चहुंओर घिरी सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला!

इस पूरे मामले में सियासी जानकारों का कहना है कि, गहलोत सरकार पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. खुद गहलोत कैंप के सिपहसालार और पायलट कैंप के एक्टिव होने के बाद माना जा रहा है कि RAS मुख्य परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर जल्द ही आ सकती है. सरकार के सूत्रों की माने तो आजकल में परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है. दरअसल 23 फरवरी को सीएम गहलोत प्रदेश का बजट भी पेश करेंगे. वो नहीं चाहेंगे की विपक्ष के पास REET और महाराणा प्रताप पर दिए बयान के अलावा एक ओर मुद्दा भाजपा के पास रहे.

Leave a Reply