मेवानी की बढ़ी मुश्किलें, जिग्नेश सहित 12 आरोपियों को मेहसाणा कोर्ट ने सुनाई 3 महीने जेल की सजा: गुजरात विधानसभा चुनाव में अब बचा है बस कुछ ही समय शेष, इससे पहले गुजरात के चर्चित चेहरे और निर्दलिय विधायक जिग्नेश मेवानी एक बार फिर बढ़ी मुश्किलें, मेवानी और NCP नेता रेशमा पटेल सहित 12 आरोपियों को मेहसाणा की एक अदालत ने सुनाई तीन महीने जेल की सजा, साथ ही कोर्ट ने आरोपियों पर लगाया हजार रुपये का जुर्माना, मेहसाणा कोर्ट ने 2017 की स्वतंत्रता मार्च रैली के सिलसिले में सुनाई है ये सजा, मेवानी सहित 12 दोषियों पर था बिना इजाजत के स्वतंत्रता मार्च निकालने का लगा है आरोप, इस मामले में NCP नेता रेशमा पटेल ने कहा- ‘हम अदालत के आदेश का करते हैं सम्मान, लेकिन लोगों के लिए न्याय मांगना भी BJP शासन में है अपराध,. BJP कानून का झूठा डर दिखाकर हमारी आवाज को नहीं दबा सकती, हम लोगों के न्याय के लिए हमेशा लड़ेंगे,’ मेहसाणा कोर्ट ने कहा- रैली करना अपराध नहीं, लेकिन बिना इजाजत के रैली करना है अपराध’

मेवानी की बढ़ी मुश्किलें
मेवानी की बढ़ी मुश्किलें

Leave a Reply