सचिन पायलट के खिलाफ गहलोत समर्थक निर्दलीय विधायकों की बैठक आज, संयम लोढ़ा ने संभाली कमान: सीएम अशोक गहलोत और पायलट कैंप के बीच शह मात का खेल जारी, दोनों ही कैंप नहीं चूक रहे कोई भी मौका, गहलोत समर्थित 13 निर्दलीय विधायकों की आज शाम 5 बजे जयपुर अशोका होटल में होगी बैठक, इस बैठक में पायलट खेमे को घेरने की बनेगी रणनीति, सीएम गहलोत को पूरा समर्थन देने का दिया जाएगा संदेश, निर्दलीय विधायकों की बैठक के कर्णधार हैं विधायक संयम लोढ़ा, विधायक महादेव सिंह खण्डेला भी हैं पूरी तरह एक्टिव, निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा सचिन पायलट पर लगा चुके हैं जातिगत राजनीति करने का आरोप, कहा- ‘ऐसे लोगों को बताया जा रहा है कांग्रेस का स्टार, अगर इन्हें दिया बढ़ावा तो यह पहुंचाएंगे कांग्रेस को ही नुकसान,’ राजस्थान विधानसभा के निर्दलीय विधायकों में नौ विधायक हैं कांग्रेस पृष्ठ भूमि के, लेकिन जो हैं 3-4 विधायक वह है भाजपा या अन्य दल की पृष्ठभूमि वाले, लेकिन वे भी है गहलोत के साथ, निर्दलीय विधायकों की बैठक में संयम लोढ़ा, महादेव सिंह खंडेला, ओम प्रकाश हुडला, खुशवीर सिंह जोजावर, लक्ष्मण मीणा, आलोक बेनीवाल, सुरेश टाक, बलजीत यादव, रमिला खडिय़ा, कांति प्रसाद मीणा, राजकुमार गौड, रामकेश मीणा होंगे बैठक में शामिल, तो वहीं बाबूलाल नागर निजी कारणों से नहीं हो पाएंगे बैठक में शामिल, नागर है कट्टर गहलोत समर्थक, पहले बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों को भी होना था इस बैठक में शामिल, लेकिन आलाकमान के पास जा रहे गलत संदेश के बाद एक सियासी रणनीति के तहत अब ये विधायक नहीं होंगे बैठक में शामिल
RELATED ARTICLES