किसान संगठनों और केन्द्र सरकार के बीच बैठक हुई खत्म: करीब पांच घंटे तक किसान संगठनों और सरकार के बीच चली सातवें दौर की बैठक, अब 4 जनवरी 2021 को होगी अगली बैठक, बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा- किसानों ने चार विषय चर्चा के लिए रखे थे, उनमें से 2 विषयों पर हमारी रजामंदी हो गई है, पयार्वरण सम्बन्धी अध्यादेश और बिजली बिल पर हुई रजामंदी, MSP थी है और आगे भी रहेगी,’ इस बार भी बैठक में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने से सरकार ने किया इनकार

Img 20201230 Wa0222
Img 20201230 Wa0222
Google search engine