शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर की बीजेपी ने कुछ ही घंटे में की सदस्यता रद्द: आज सुबह ही कपिल गुर्जर को किया गया था बीजेपी में शामिल, मीडिया में खबर चलने के बाद विपक्षी दलों ने शुरू कर दिया था हमला, मामला जानकारी में आते ही कपिल गुर्जर की कर दी गई सदस्यता रद्द, बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा, उनके संज्ञान में कपिल गुर्जर द्वारा शाहीन बाग में गोली चलाने वाला प्रकरण नहीं था, जबकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की फटकार के बाद पार्टी से निकाला गया कपिल गुर्जर को, साथ ही इस संबंध में प्रदेश बीजेपी और गाजियाबाद बीजेपी जिला अध्यक्ष से मांगा गया है भी, वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष का ने अपनी सफाई में कहा कि गलती से कपिल को पार्टी में कर दिया था शामिल

Img 20201230 Wa0214
Img 20201230 Wa0214
Google search engine