मान आज संभालेंगे पंजाब की कमान, खटकड़ कलां में हो रहे समारोह में केजरीवाल कैबिनेट समेत रहेंगे मौजूद: पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दोपहर साढ़े 12 बजे लेंगे शपथ, व्यक्तिगत तौर पर मान होंगे पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री, कार्यकाल के लिहाज से वह होंगे पंजाब के 25वें CM, मान का शपथ ग्रहण समारोह शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में हो रहा है आयोजित, 2011 में पंजाब के सफल कॉमेडियन रहे भगंवत मान ने सियासी जीवन यहीं से किया था शुरू, इस समारोह में करीब 2 लाख लोगों के पहुंचने की है उम्मीद, पुरुष बसंती रंग की पगड़ी और महिलाएं इसी रंग का दुपट्टा या चुन्नी ओढ़कर पहुंच रहे हैं खटकड़ कलां, समारोह में आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पूरी कैबिनेट समेत रहेंगे मौजूद, भव्य समारोह के लिए 13 एकड़ में बनाया गया है विशाल पंडाल
RELATED ARTICLES