CWC को भंग कर बनाई 47 सदस्यीय संचालन समिति में खड़गे ने नहीं दी थरूर को जगह, जानें कौन हुआ शामिल: 24 साल बाद गांधी परिवार से इतर कांग्रेस अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे ने पदभार संभालते ही उठाया बड़ा कदम, कांग्रेस वर्किंग कमेटी को भंग करते हुए उसकी जगह 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया खड़गे ने, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी किया गया है शामिल, खड़गे की अध्यक्षता में गठित यह अंतरिम समिति तब तक के लिए कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की जगह लेगी, जब तक कि पार्टी के पूर्ण सत्र में खड़गे के निर्वाचन की पुष्टि के बाद एक नई सीडब्ल्यूसी नहीं बनती, हालांकि पिछली सीडब्ल्यूसी के ज्यादातर सदस्यों को बरकरार रखा गया है इस नई समिति में भी, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर को इसमें नहीं दी गई है जगह, जिसे लेकर सियासी गलियारों में है चर्चा जारी, समिति के सदस्यों में वरिष्ठ पार्टी नेता एके एंटनी, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, के सी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और दिग्विजय सिंह को भी किया गया है शामिल

img 20221027 095223
img 20221027 095223

Leave a Reply