खड़गे के पदभार संभालते ही CWC के सभी सदस्यों, महासचिवों और प्रभारियों ने दिए इस्तीफे, जानें क्यों: मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सभी सदस्यों, महासचिवों और प्रभारियों ने दिए इस्तीफे, कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चयन के बाद पार्टी के सभी पदाधिकारियों के इस्तीफा देने की रही है परंपरा,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया- ‘सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों, एआईसीसी के महासचिवों और प्रभारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दिया है अपना इस्तीफा, कांग्रेस पार्टी के संविधान के अनुसार, खड़गे के निर्वाचन की पुष्टि की जाएगी पार्टी के पूर्ण सत्र में, जो इस साल मार्च-अप्रैल में होने की है संभावना, ऐसे में अब पूर्ण सत्र के तुरंत बाद खड़गे द्वारा पुनर्गठित की जाएगी CWC, पार्टी संविधान के अनुसार 11 सदस्य मनोनीत किए जाएंगे CWC के और 12 सदस्य होंगे निर्वाचित, इसके अलावा संसद में पार्टी के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष भी होंगे कार्य समिति के सदस्य ही

congress1 650x375
congress1 650x375
Google search engine