बीजेपी वालों को अपना काम दिखाने में आती है शर्म, 15 सालों में दिल्ली में नहीं किया एक काम- केजरीवाल: गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, लैंडफिल साइट पर पहुंच कर दिल्ली में जगह जगह पर बनें कूड़े के पहाड़ को लेकर कहा- ‘पिछले पिछले 15 साल से दिल्ली MCD में बैठी बीजेपी ने पूरी दिल्ली में हर जगह फैला रखा है कूड़ा, आज इनका असर गाजीपुर लैंडफिल साइट वाला कूड़े का पहाड़ के रूप में है दिख रहा, बीजेपी वालों को अपना काम दिखाने में आती है शर्म, बीजेपी वालों ने 15 सालों में दिल्ली में नहीं किया है एक काम, दिल्ली में बीजेपी के बड़े-बड़े मंत्री दिल्ली आते हैं और केजरीवाल को गाली देकर चले जाते हैं, दिल्ली के बुजुर्गों और माता बहनों से पूछना चाहता हूं, मैं श्रवण कुमार बनकर आप सभी को तीर्थ यात्रा करवाया या नहीं, अब इस गाली का बदला दिल्ली के बुजुर्ग और जनता लेगी, इस बार का चुनाव दिल्ली की सफाई पर होगा, बीजेपी वालों ने अब नया प्लान बनाया है अब यह बनाने जा रहे हैं 16 कुड़े के और पहाड़’

केजरीवाल के निशाने पर भाजपा
केजरीवाल के निशाने पर भाजपा

Leave a Reply