मल्लिकार्जुन बने कांग्रेस के आधिकारिक ‘पायलट’, राहुल गांधी ने दिया खड़गे के मातहत काम करने का संदेश: 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाला कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, आज सुबह पहले राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद खड़गे ने कांग्रेस की दिग्गज हस्तियों नेहरू और इंदिरा को भी किया नमन, उसके बाद सीधे पार्टी मुख्यालय पहुंचे खड़गे ने पदभार किया ग्रहण, सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी के अलावा पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता भी खड़गे की ताजपोशी के दौरान आए नजर, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से समय निकालकर खड़गे की ताजपोशी में पहुंचे राहुल गांधी, जहां राहुल गांधी ने दिया स्पष्ट संदेश कि अब खड़गे संभालेंगे नेतृत्व संभालेंगे और वह उनके मातहत ही करेंगे काम, इस दौरान मंच पर खड़गे को बिठाने के बाद सीट पर जाते दिखे राहुल गांधी, यही नहीं मंच पर एकदम बीच में बिठाया गया मल्लिकार्जुन खड़गे को, उनके ठीक दाईं ओर सोनिया गांधी थीं तो बाईं ओर थे मधुसूदन मिस्त्री, वहीं उनके बगल में राहुल गांधी को दी गई थी जगह

img 20221026 114057
img 20221026 114057

Leave a Reply