सिब्बल पर बरसे माकन- पार्टी ने आपको दी पहचान, उसे मत दिखाइए नीचा, भूल गए बनाया था मंत्री: कपिल सिब्बल के आलाकमान पर उठाए गए सवालों पर कांग्रेस में घमासान और तेज, कांग्रेस नेता अजय माकन ने सिब्बल पर खुलकर बोला हमला, माकन ने सिब्बल को दिलाया याद कि किस तरह उन्हें कांग्रेस ने दी पहचान, माकन ने कहा- संगठनात्मक पृष्ठभूमि का नहीं होने के बावजूद कपिल सिब्बल बने थे केंद्र में मंत्री, पार्टी में सभी को सुना जाता, सिब्बल और दूसरों से कहना चाहता हूं कि उन्हें ऐसी पार्टी को नहीं दिखाना चाहिए नीचा जिसने उन्हें दी पहचान,’, कांग्रेस के G-23 ग्रुप की अगुवा नेता माने जाते हैं सिब्बल, कपिल सिब्बल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब प्रकरण पर जताई थी चिंता, सिब्बल ने आलाकमान पर उठाए थे सवाल, सोनिया-राहुल-प्रियंका पर नाम लिए बिना साधा था निशाना, साथ ही CWC की बैठक बुलाने की रखी थी मांग
RELATED ARTICLES