कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच अमरिंदर ने की शाह से मुलाकात, कृषि कानूनों को रद्द करने की उठाई मांग: पंजाब कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में उनके आवास पर की मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक चली बैठक, अमरिंदर शाह के बीच हुई बैठक को लेकर अमरिंदर सिंह ने किया ट्वीट, लिखा- ‘दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन पर की चर्चा, साथ ही उनसे फसल विविधीकरण में पंजाब का समर्थन करने के अलावा, कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी की गारंटी के साथ संकट को तत्काल हल करने का किया आग्रह’, कैप्टन की अमित शाह से मुलाकात के बाद अब उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात के लगाए जा रहे हैं कयास