महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे हैं और रहेंगे, बहुमत साबित करने की अगर आई बात तो वो भी करेंगे- राउत: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सियासी उथल पुथल के बीच शिवसेना सांसद एवं पार्टी के दिग्गज नेता संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, महाराष्ट्र में पत्रकारों से बात करते हुए बोले राउत- ‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी हैं और रहेंगे, फ्लॉर ऑफ द हाउस पर अगर मौका मिला तो हम करके दिखाएंगे बहुमत साबित, शिवसेना कमजोर नहीं है, शरद पवार ने उद्धव ठाकर के सामने नहीं रखा किसी तरह का कोई प्रस्ताव, किसी को भी भ्रमित करने की ना की जाए कोशिश, उद्धव ठाकरे नहीं देने इस्तीफा’ वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों से कहा था दो टूक- ‘शिंदे महाराष्ट्र आएं और ले जाए मुख्यमंत्री पद से मेरा इस्तीफा, अगर एक शिवसैनिक बनेगा मुख्यमंत्री तो मुझे होगी खुशी,’ वहीं सूत्रों के अनुसार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के साथ चार और शिवसेना विधायक पहुंचे गुवाहाटी, अगर ये सच है तो फिर अल्पमत में है महाविकास अघाड़ी सरकार

'महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे हैं और रहेंगे'
'महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे हैं और रहेंगे'
Google search engine