Politalks.News/HanumanBeniwal. केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती को लेकर निकाली गई योजना अग्निपथ को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं नागौर सांसद एवं RLP विधायक हनुमान बेनीवाल 27 जून को जोधपुर में केंद्र की इस अग्निपथ योजना के विरोध में विशाल जन सभा का आयोजन करने वाली है. इसी सिलसिले में हनुमान बेनीवाल ने जहां मंगलवार को जोधपुर में जनसम्पर्क किया तो वहीं आज उन्होंने बाड़मेर और जैसलमेर के कई गांवों जनसंपर्क किया और साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में 27 तारीख को होने वाली विशाल आम सभा में शामिल होने का आह्वाहन किया. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘मोदी सरकार को युवाओं ने वोट देकर शीर्ष पर बैठाया मगर सत्ता के दम पर केंद्र कर रहा है युवाओं को नजरअंदाज.’
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को बाड़मेर तथा जैसलमेर जिले के दौरे रहे. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने आगामी 27 जून को जोधपुर मुख्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा संविदा आधारित सेना भर्ती योजना के विरोध में प्रस्तावित युवा हुंकार महारैली को लेकर जन सम्पर्क किया. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘मोदी सरकार पहले किसान विरोधी कानून लेकर आई और अन्नदाताओं के संघर्ष के बाद सरकार को झुकना पड़ा. अब केंद्र ने सेना जैसे संस्थान में संविदा आधारित नौकरी देने का निर्णय लेकर युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया है. लेकिन राजस्थान और देश का युवा इस बात को बर्दास्त नहीं करेगा. इसी बात को लेकर टीओडी के विरोध ने जोधपुर मुख्यालय पर आरएलपी विशाल सभा करेगी जहां हम लोकतांत्रिक रूप से सरकार के इस फैसले का विरोध करके सरकार को झुकाएंगे.’
यह भी पढ़े: राहुल ने पायलट का नाम लेकर कहा- देखो कितना धैर्य रखकर बैठे हैं, सियासी गलियारों में शुरू हुए कयास
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘मोदी सरकार को युवाओं ने वोट देकर शीर्ष पर बैठाया मगर सत्ता के दम पर केंद्र कर रहा है युवाओं को नजरअंदाज. कांग्रेस पार्टी भी संविदा सेना भर्ती के निर्णय का दो दिन बाद विरोध करना शुरू हुई क्योंकि उन्हें युवाओं से पहले राहुल गांधी के हित नजर आ रहे थे.’ बाड़मेर के किसाओं का जिक्र करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘बाड़मेर जिले के सीमांत किसानों, स्थानीय लोगो को रोजगार, सीएसआर निधि का सही उपयोग करने सहित यहां के हर मुद्दे को प्रमुखता से मैंने लोक सभा में और हमारी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में उठाया. विधानसभा में आरएलपी के विधायक हमेशा किसानों व युवाओं के मुद्दो को प्रमुखता से उठाते हैं.’
सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘आर एल पी की मजबूती में बाड़मेर का भी बड़ा योगदान है.’ सांसद हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा क्षेत्र के परेऊ गाँव में गुलाब भारती जी के मठ में महंत ओंकार भारती जी महाराज से भी आशीर्वाद लिया. वहीं बाड़मेर दौरे के दौरान सांसद बेनीवाल का दर्जनों स्थानों पर भव्य स्वागत भी किया गया. सांसद बेनीवाल ने बुधवार को कल्याणपुर, पचपदरा, पाटोदी, गीड़ा, कानोड, बाटाडू, भींयाड, उंड़ू में जनसमपर्क किया. उसके बाद जैसलमेर जिले के फलसुंड व भनीयाणा मे जन संपर्क करके लोगों को अधिक से अधिक संख्या में 27 जून को जोधपुर आने का आह्वान किया. इस दौरान RLP के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल सहित कई नेता सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ मौजूद रहे.