राहुल ने पायलट का नाम लेकर कहा- देखो कितना धैर्य रखकर बैठे हैं, सियासी गलियारों में शुरू हुए कयास

5 दिनों के अंदर राहुल गांधी से ED के अधिकारियों ने करीब 50 घण्टे से ज्यादा समय तक की पूछताछ, AICC के दफ़्तर में जारी 'सत्याग्रह' में राहुल गांधी ने देशभर से आए कांग्रेसी विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को किया सम्बोधित- ईडी के साथ पूछताछ के दौरान उस कमरे में मैं अकेले नहीं बैठा था, बल्कि मेरे साथ कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता और नेता खड़ा था, हमारी कांग्रेस पार्टी है हमें थकने नहीं देती बल्कि पेशेंस रखना सिखाती है

पायलट बने राहुल के ‘धैर्य’ की परिभाषा
पायलट बने राहुल के ‘धैर्य’ की परिभाषा

Politalks.News/Congress/RahulGandhi. नेशनल हेराल्ड मामले में कथित मनी लांड्रिंग के आरोपों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 5 दिनों तक पूछताछ की. इन 5 दिनों के अंदर राहुल गांधी से ED के अधिकारियों ने करीब 50 घण्टे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. इसके बाद आज सुबह दिल्ली में AICC के दफ़्तर में जारी ‘सत्याग्रह’ में राहुल गांधी ने देशभर से आए कांग्रेसी विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. हालांकि राहुल गांधी ने इस दौरान ED द्वारा पूछे गए सवालों का कोई जिक्र नहीं किया. लेकिन आज राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया कि ईडी के अधिकारी उनसे क्या बातें करते थे. इस दौरान राहुल गांधी ने सचिन पायलट का जिक्र करते हुए धैर्य की बात कही जिसके बाद सियासी गलियारों में कयासों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने ईडी का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘एक दिन ईडी के एक अधिकारी ने रात 11 बजे मुझसे पूछा कि 11 घंटे हो गए हैं और राहुल जी आप अभी तक थके नहीं हैं. इसका जवाब देने के लिए मैंने सोचा कि मैं इनसे झूठ बोलता हूं. मैंने ईडी के अधिकारियों से कहा कि मैं विपासना करता हूं, इसलिए मैं अभी 10 घंटे और बैठ सकता हूं.’ राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘मैंने ईडी के उस अधिकारी से झूठ बोला, जबकि सच यह है कि मैं ईडी के साथ पूछताछ के दौरान उस कमरे में अकेले नहीं बैठा था, बल्कि मेरे साथ कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता और नेता खड़ा था. आप एक आदमी को थका सकते हो लेकिन आप कांग्रेस के करोड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं को नहीं थका सकते. सिर्फ कांग्रेस के ही कार्यकर्ता और नेता उस कमरे में नहीं थे, बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए इस सरकार के खिलाफ जो भी बिना डरे लड़ता है, वह मौजूद था.’

यह भी पढ़े: मैं नहीं कर रहा हूँ कोई नाटक, शिंदे आएं और मेरा इस्तीफा ले जाएं, लेकिन…- उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

यही नहीं, राहुल गांधी ने एआईसीसी में मौजूद देशभर के तमाम कांग्रेसी विधायकों और कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर जो कहा, उससे पायलट खेमे में जबरदस्त उत्साह है. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘ईडी के अधिकारियों ने मुझसे पूछा कि आपने हमारे सवालों का बहुत ही पेशेंस के साथ जवाब दिया. इतना पेशेंस आपमें कहां से आया? इस पर मैंने कहा कि मैं आपको यह नहीं बता सकता, क्योंकि आपने थकान की बात पूछी तो मैंने बता दिया कि मैं विपश्यना करता हूं इसलिए नहीं थका, लेकिन पेशेंस कहां से आया यह मैं आपको नहीं बता सकता. इसके आगे राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी में साल 2004 से काम कर रहा हूं. पेशेंस रखना नहीं आएगा तो क्या आएगा, कांग्रेस का हर नेता इस बात को समझता है.’ इस दौरान राहुल गांधी ने डायस के पास ही बैठे सचिन पायलट का नाम लेते हुए कहा कि यहां सबके पास धैर्य है, देखो सचिन पायलट बैठे हुए हैं, सब बैठे हैं और मैं भी बैठा हुआ हूं. इस पर मंच के सामने और मंच पर बैठे हुए सभी लोग हंसने लगे.

यह भी पढ़े: विधानसभा में बीजेपी विधायकों की सूची से शोभारानी का नाम हटाने के लिए लिखे गए पत्र में ब्लंडर

राहुल गांधी ने आगे कहा कि यहां सिद्धारमैया बैठे हैं, रणदीप सुरजेवाला भी बैठे हैं सभी पेशेंस के साथ ही तो बैठे हैं. यह जो हमारी कांग्रेस पार्टी है हमें थकने नहीं देती बल्कि पेशेंस रखना सिखाती है और इसी से हममें ताकत आती है और हम लड़ते हैं. उधर भाजपा में धैर्य की कोई जरूरत नहीं, बस हाथ जोड़ दो, मत्था टेक दो, आपका काम हो जाएगा. मैं सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि आप सब मेरे साथ लगातार पांच दिन ईडी ऑफिस में मौजूद थे.’

यहां आपको यह भी बता दें कि राहुल गांधी ने चीन द्वारा भारत में की गई कथित घुसपैठ को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आज एक ट्वीट किया. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चीन की सेना हमारे हिंदुस्तान की धरती पर बैठी है. प्रधानमंत्री जी, सच्ची देशभक्ति सेना को मज़बूत करने में है लेकिन आप एक ‘नए धोखे’ से सेना को कमज़ोर कर रहे हैं. देश के भविष्य को बचाने के इस आंदोलन में, हम युवाओं के साथ हैं. मैं फिर कह रहा हूं, आपको ‘अग्निपथ’ वापस लेना ही होगा.’

Leave a Reply