उदयपुर पहुंचीं मैडम राजे का डबोक एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, ‘…. राजस्थान में वसुंधरा’ के लगे खूब नारे: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं उदयपुर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी उसी फ्लाइट से पहुंचे उदयपुर, एयरपोर्ट पहुंचने पर मैडम राजे का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत, मैडम राजे के जयकारों से गूंज उठा डबोक एयरपोर्ट, कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से मेवाड़ की धरती से लगाए वही पुराने नारे- ‘केसरिया में हरा हरा…राजस्थान में वसुंधरा’, हालांकि इस दौरान मैडम राजे से मीडिया ने जब बातचीत करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि वे एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आई हैं, वहीं कांग्रेस आलाकमान पर ईडी की कार्रवाई के सवाल पर जवाब देने की बजाए वह हंसते हुए निकल गईं आगे, मैडम राजे की अगवानी में पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व मंत्री यूनुस खान, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के अलावा मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी रहे मौजूद रहे

img 20220622 wa0194
img 20220622 wa0194
Google search engine

Leave a Reply