एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री! पवार ने दिया उद्धव को दिया सत्ता बचाने का गुरुमंत्र: महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच NCP सुप्रीमो शरद पवार ने की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक चली मुलकात, सूत्रों की मानें तो इस दौरान पवार ने ठाकरे को दिया सत्ता बचाने का सियासी गुरुमंत्र, कहा- ‘अगर विद्रोह कम करना है तो एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का कर लेना चाहिए निर्णय,’ वहीं विशेष सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी पवार की इस राय पर जताई है अपनी सहमति, पटोले ने कहा- ‘हमें शिंदे को समर्थन करने में नहीं है कोई दिक्कत, उद्धव ठाकरे जो भी फैसला लेंगे वो हमें होगा मंजूर, ऐसे में अब सभी की निगाहें टिकी एकनाथ शिंदे के अगले कदम पर, शिंदे ने अगर ठाकरे का प्रस्ताव किया स्वीकार तो बच जायेगी MVA सरकार, और अगर शिंदे अब भी करेंगे आनकानी और ऐतराज तो फिर खो सकते हैं पार्टी विधायकों का विश्वास और अपना जनाधार, 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी पवार बने थे ठाकरे के तारणहार, ऐसे में एक बार फिर फडणवीस की सियासी चाल हो सकती है बेकार

एकनाथ शिंदे बनेंगे मुख्यमंत्री !
एकनाथ शिंदे बनेंगे मुख्यमंत्री !
Google search engine